फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। प्रथम ऑल इंडिया शशि वशिष्ठ मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में सैम स्पोर्ट्स ने महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी को एक विकेट से हराया। 30 ओवर के मुकाबले में महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर 90 रन बनाए। कियांश ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। सैम स्पोर्ट्स की ओर से समीर श्रीवास्तव और समरजीत सिंह ने तीन-तीन और आरुष गुप्ता, वंश तेवतिया और अभियांश मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम स्पोर्ट्स ने 24.1 ओवर नौ विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर जीत हासिल की। समीर श्रीवास्तव ने 49 और दक्ष गौतम ने15 रन बनाए। महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की ओर से झंकृत ने तीन, देवांश शर्मा और हिमांशु राणा ने दो-दो विकेट लिए। समीर श्रीवास्तव को मैन ऑफ द...