बागेश्वर, मई 10 -- बागेश्वर। सैम मंदिर वार्ड में सतपाल महाराज आश्रम मार्ग में पूर्व में पालिका द्वारा बनाई गई रेलिंग कई स्थानों में ध्वस्त हो गई है साथ ही कुछ स्थानों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। स्थानीय नागरिकों ने मार्ग में रेलिंग की मरम्मत किए जाने व पालिका के अधूरे निर्मित बारात घर के समीप रेलिंग लगाने की मांग की है। सैम मंदिर वार्ड निवासी एडवोकेट भगवती धपोला, एडवोकेट नरेंद्र कोरंगा, वंशीधर कांडपाल ने बताया कि सतपाल महाराज आश्रम के समीप कई परिवार निवास करते हैं। इस क्षेत्र को जाने वाला मार्ग काफी संकरा है तथा मार्ग के नीचे गोमती नदी बहती है। मार्ग में रेलिंग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा कई जगह पर रेलिंग लगाई ही नहीं है जिससे मार्ग में गिरने का खतरा बना हुआ है। बताया कि कई बार बंदरों के डर से मार्ग में बच्चे व राहगीर द...