मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर। आदर्श होम्यो क्लीनिक, डॉ. डीसी सहनी क्लिनिक कैंपस में गुरुवार को जर्मन वैज्ञानिक डॉ. सी फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन की 270वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. माधुरी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि आज होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति रोगियों के लिए एक सहज उपचार का लोकप्रिय एवं प्रभावशाली माध्यम बना हुआ है। होम्योपैथिक के विकास, विस्तार, उपयोगिता एवं उसकी लोकप्रियता बनाए रखने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन डॉ. उमाशंकर साहनी ने किया। शिविर में दर्जनों रोगियों का मुफ्त में इलाज किया गया। अंत में केक काटकर सेलिब्रेट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...