रामपुर, अक्टूबर 6 -- सैफनी। श्री सनातन धर्म आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से नगर में आयोजित 13 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ शनिवार रात नारद मोह की लीला के मंचन से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय चौधरी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श आज भी मानव जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यदि समाज उनके आदर्शों पर चले तो सभी बुराइयाँ स्वतः समाप्त हो जाएंगी। पहले दिन रामलीला के कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का सुंदर मंचन किया। दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष फौजी सुशील जोशी, प्रबंधक विमल जोशी एडवोकेट, अमर सिंह जोशी, पंकज शर्मा, राजवीर सैनी, जितेंद्र गुप्ता, शोभित शर्मा, मनोज जोशी, सुन्दर पांडेय, शिशपाल कश्यप सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थ...