रामपुर, अगस्त 2 -- नगर के मोहल्ला सैनियो वाला स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकालने से हुई। सिर पर पवित्र कलश धारण किए श्रद्धालु महिलाएं भगवान शिव के जयघोष और डीजे की भक्ति धुनों के साथ नगर भ्रमण के लिए निकलीं। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों,बस स्टैंड, मुख्य बाजार से होते हुएरामगंगा नदी के पवित्र घाट पर पहुंची। रामगंगा तट पर विधिपूर्वक जल भरने के पश्चात सभी महिलाएं कलश लेकर पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचीं, जहां उन्होंने श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज उठा। इस...