रामपुर, जुलाई 18 -- गुरुवार को नगर के गुलाब नगर मोहल्ले में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित नरबेज ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, वह सुबह लगभग 11 बजे के समय अपनी बाइक से मोहल्ले में ही एक के घर किसी काम से गया था। बाइक उसने घर के बाहर खड़ी की थी। तभी उसे बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर उसने देखा कि एक युवक उसकी बाइक लेकर मस्जिद वाली गली की ओर फरार हो गया। नगर में ही एक माह पूर्व डेरा मोहल्ला निवासी नावेद की बाइक भी साप्ताहिक बाजार से चोरी हो गई थी, जिसका अभी कोई सुराग नहीं लग सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...