गाजीपुर, फरवरी 13 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। करमपुर के मेघबरन स्टेडियम में आयोजित हाकी प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच खेले गए। इसमें करमपुर ने मऊ को 7-2, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने गाजीपुर को 4-0, अश्वनी अकैडमी मैसूर ने बीएचयू को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच की शुरुआत ओड़िसा से मेडल जीत कर लौटे पहलवान चंदन यादव और अनुज यादव ने हॉकी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले मैच में करमपुर बी के गोविंद छहवें मिनट, रितेश ने 10 व 30 वें मिनट, सजन 19 व 58 वें मिनट। वही धर्मेंद्र 48 वें और रवि ने 56 वें मिनट में एक एक गोल किया। विरोधी टीम मऊ के तरफ से सौरभ 3 और 21 वें मिनट में गोल कर सकी। दूसरे मैच में स्पोर्ट कॉलेज सैफई के नितिन ने 3 वें मिनट, प्रदीप ने 20 व 42 वें मिनट शिवम ने 43वें मिनट में गोल किया। विरोधी टीम गाजीपुर ने आखिर...