मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- सैन समाज का सम्मेलन एटूजेड रोड स्थित भोपाल के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य तिथि आल इंडिया सैन महासंघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.एस. ठाकुर रहे। कार्यक्रम में मांगेराम सैन ने संत शिरोमणि सैन महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सदस्य खेल मंत्रालय सिमित सैन ने बताया कि आगामी 25 अप्रैल को सैन महाराज का जन्मोत्सव सैन मार्ग, निकट विश्वकर्मा चौक जानसठ बस स्टैंड के पास हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में साध्वी दीदी मां ऋतंभरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। मोहित सैन व विकास सैन ने सैन मार्ग का सौन्दर्यकरण कराए जाने पर नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में नीरज सिन्दूरिया, सुनील मालियान, विशाल सैन, भोपाल मास्टर, मनीष सैन, सुभाष सैन, प्रवेश सैन, राकेश सैन, रा...