पूर्णिया, फरवरी 16 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया पर जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम कटिहार आर्मी भर्ती कार्यालय से आए सेना अधिकारियों द्वारा संचालित किया गया। जिसमें उन्होंने डिप्लोमा छात्रों को सैन्य सेवा में अवसरों और भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सेना अधिकारियों ने छात्रों को भर्ती से जुड़े विभिन्न चरणों, शारीरिक एवं मानसिक योग्यता मानकों, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार प्रक्रिया तथा अन्य आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को सेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कु...