बरेली, सितम्बर 11 -- मिलेट्री अस्पताल कैंट में तैनात सैन्य कर्मी ओसन सिंह (42) का शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। ट्रेन से टकराने के चलते सिर में गहरी चोट आई है। कैंट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सैन्य कर्मी ओसन सिंह मूलरूप से इटावा जिले के थाना चौबिया के गांव सवालापुर का रहने वाला था। उसकी ड्यूटी मिलेट्री अस्पताल में लगी थी और वह कैंपस में परिवार के साथ रहता था। मंगलवार रात से ओसन सिंह गायब हो गये। बुधवार की सुबह को पुलिस को सूचना मिली बरेली जंक्शन और लालफाटक पुल के बीच ट्रैक पर किसी का शव पड़ा है। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो दोपहर पर बाद शिनाख्त हुई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सिर में चोट लगने से मौत का बात सामने आ रही है। परिवार वालों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। कैंट इंस्पेक्टर राज...