नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी जिला की साइबर थाना पुलिस ने सैन्य कर्मियों को सस्ती गाड़ियां दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 46 वर्षीय ओम प्रकाश सांवरिया foxbitdeals.com के नाम से ई-कॉमर्स वेबसाइट की मदद से ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस की अब तक की जांच में आरोपी के 10 मामलों में शामिल होने का खुलासा हुआ है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि साइबर थाना में एक सैन्यकर्मी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे कार खरीदनी थी, इसलिए वह ऑनलाइन इसकी जानकारी जुटा रहा था। इसी दौरान एक ई-कॉमर्स वेबसाइट foxbitdeals.com के माध्यम से ओम प्रकाश उसके संपर्क में आया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को बाजार मूल्य से 30 फीसदी कम कीमत पर कार दिलाने का वादा किया। पीड़ित ...