लखनऊ, मई 3 -- जालसाजी लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने अधिवक्ता और सैन्यकर्मी समेत चार लोगों से करीब 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपितों ने शेयर मार्केट में निवेश पर मुनाफा और पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर पीड़ितों के खाते से रुपये निकाले। पीड़ितों ने साइबर क्राइम सेल के अलावा कैसरबाग, कैंट और मड़ियांव कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए। कैसरबाग कोतवाली में अधिवक्ता सफदर हुसैन नकवी ने खाते से दो लाख रुपये निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित के मुताबिक बैंक से अटैच मोबाइल नम्बर कुछ वक्त के लिए खराब हुआ था। इस बीच ठगों ने सफदर हुसैन और उनकी बहन बिलकीश के ज्वाइंट अकाउंट से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि एटीएम कार्ड उनके पास ही था। वहीं, मड़ियांव निवासी अर्चना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पीड़िता के मुता...