लखनऊ, दिसम्बर 30 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर इलाके में बदमाशों ने एक सैन्यकर्मी का बैग, हेलमेट, नकदी और दस्तावेज लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। बिजनौर इलाके के रॉयल सिटी फेस-टू रामनगर कॉलोनी निवासी सैन्यकर्मी देवेंद्र कुमार के मुताबिक वह 28 दिसंबर की शाम अपने मूल निवासी रायबरेली के सरेनी स्थित गहरौली गांव जा रहे थे। कुछ दूर जाने के बाद वह किसी कारणवश रास्ते से वापस आ रहे थे। इस दौरान रुद्रिमा इंक्लेव के पास उन्होंने अपनी बाइक रोकी और सड़क किनारे पेशाब करने चले गए। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक उनकी बाइक की सीट पर रखा पिट्ठू बैग और बाइक में टंगा हेलमेट लेकर फरार हो गया। बताया कि बैग में एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड और लगभग 2500 रुपये नकद रखे थे। पीड़ित ने बदमाश को पकड़न...