कोटद्वार, नवम्बर 30 -- रोटरी क्लब के तत्वाधान व रोटरी मण्डल 3100 के सहयोग से आर्य कन्या इण्टर कालेज में रविवार को सेनेटरी नैपकिन पैड वेडिंग मशीन लगाई गई। विद्यालय परिसर में लगाई गई उक्त मशीन का आरंभ प्रधानाचार्य रेनू नेगी ने किया। उन्होने कहा कि इस मशीन के लगने से विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओ को बहुत सुविधा मिलेगी। रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने कहा कि क्लब महिलाओं के उत्थान व सशक्तीकरण के लिए कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से ही उक्त मशीन लगाई गई है। इस अवसर पर क्लब सचिव विजय कुमार, वाई पी गिलरा, अनीत चावला, अनिल कुमार भोला, गोपाल बसंल, प्रतिभा गुप्ता, ऊषा अग्रवाल व हेमा अग्रवाल आदि क्लब सदस्यों सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...