बिजनौर, अगस्त 13 -- राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन की ओर से स्टेट बैंक कॉलोनी स्थित सूर्यवंशी भवन में सामूहिक ध्वज पूजन किया गया। महाराजा शूरसेन सैनी चौक पर संस्था का ध्वजा स्थापित किया गया। अखाड़ा प्रेमियों ने गुरू और तीनों खलीफाओं को शस्त्रों की पारंपरिक सलामी दी। युवाओं ने हैरत अंगेज करतबों से सभी को अचंभित कर दिया। समारोह में राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन की जिला स्तरीय युवा शाखा का भी गठन किया गया। मौके संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी, सोनी सैनी, अविनाश सैनी, सोनू सैनी, जितेंद्र सैनी, सचिन सैनी, पर्वेंद्र सैनी, शेर सिंह सैनी, आदित्य सैनी, शिवा सैनी, धनीराज सैनी, रीशु सैनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...