कौशाम्बी, मार्च 6 -- दिनदहाड़े हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने से खफा सिराथू के व्यापारियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। नाराज व्यापारियों ने कस्बे में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की। पुलिस को घटनाओं का अनावरण करने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई है। इसके बाद एसपी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। सिराथू नगर में पिछले एक महीने के भीतर दिनदहाड़े चोरी की करीब 10 घटनाएं हो चुकी हैं। लगभग छह घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। चार फरवरी को गुरुवार प्रसाद की दुकान से गल्ले में रखे 15 हजार रुपये, 31 जनवरी को संतोष कुमार की दुकान के गल्ले से 13 हजार रुपये चोरी हुए थे। तकरीबन दो माह पहले एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में सेंध काटकर लाखों की चोरी हुई थी। एक टायर व्यापारी की दुकान से 20 टायर ...