कौशाम्बी, जून 12 -- सैनी कोतवाली के अजुहा नगर पंचायत के गांधी नगर मोहल्ले में एक मिल के सामने मैदान में बुधवार की शाम युवक की लाश मिली है। युवक का शव काला पड़ चुका था। परिजन तमाम तरह की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अजुहा नगर पंचायत के कांशीराम कालोनी निवासी रोहित कुमार (35) पुत्र माजिद मेहनत मजदूरी करता था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे रोहित अपने भाई मोती के साथ घर से निकला। मोती अपने काम से चला गया था। शाम को मोती के पास फोन आया कि उसके भाई का शव गांधी नगर मोहल्ले में स्थित मैदान में पड़ा है। भागकर वह पहुंचा। शव देखते ही रोना-पीटना मच गया। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा पहुंचे। शरीरे में जगह-जगह बड़े-बड़े दाने निकल आए थे। रोहित की मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने शव को पो...