देहरादून, मार्च 15 -- अखिल भारतीय सैनिक संगठन सभा ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई। कहा कि नायब सिंह सैनी सच्चे, सरल, ईमानदार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने वाले और सभी को साथ लेकर चलने वाले हैं। कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा का तेजी से विकास होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पवन सैनी, पूर्व राज्यमंत्री विरेंद्र सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सैनी, रजनीश कुमार सैनी, डीपी सिंह सैनी, सतीश कुमार सैनी, सोनू सैनी, मुकेश कुमार सैनी, उपेश सैनी, रोहित सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...