गाजीपुर, मई 27 -- बारा। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में क्षेत्र के 19 बच्चों के चयन होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। वर्तमान वर्ष 2025 के ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में राफेल एकेडमी के कुल 20 बच्चों में से 19 बच्चों ने क्वालीफाई किया है। इस परीक्षा में देश भर में लगभग चार लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से कुल 44 हजार बच्चों ने सफलता हासिल किया है। गहमर, बारा, कुतुबपुर गांव के कुल 19 बच्चों ने इस परीक्षा को उतीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूर्व सैनिक कुणाल सिंह ने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...