गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सैनिक स्कूल में बुधवार को एक महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कैडेट्स ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों जैसे कि आग लगने, भूकंप या आतंकी हमले में त्वरित और समुचित प्रतिक्रिया देना सिखाना था। मॉक ड्रिल का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अग्निवेश पांडे और प्रशिक्षण प्रभारी रचित ने किया। उन्होंने न केवल आवश्यक कदमों की जानकारी दी, बल्कि यह भी बताया कि किस प्रकार से शांतिपूर्वक, अनुशासित और समयबद्ध तरीके से कैडेट्स को बाहर निकाला जाए। ड्रिल की शुरुआत आपातकालीन सायरन बजने के साथ हुई, जिसके बाद सभी कैडेट्स निर्धारित मार्गों से सुरक्षित बाहर निकाले गए। लेफ्टिनेंट कर्नल अग्निवेश पांडे ने मॉक ड्रिल के महत्व को रेखांकित करते ह...