गंगापार, नवम्बर 7 -- ऐक्सेस इंटरनेशनल सैनिक स्कूल मलाक बलऊ नवाबगंज प्रयागराज में शुक्रवार को प्रबंधक योगेन्द्र वैश्य, शिक्षकों व बच्चों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम गीत गाए गए। प्रबंधक योगेन्द्र वैश्य ने बच्चों को बताया कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी ने 150 साल पहले आज ही के दिन 7 नवंबर, 1875 को लिखा था। जिसने भारतीय जनमानस को जगा दिया। मातृभूमि को देवी का रूप देकर उसे आराधना का प्रतीक बना दिया। शुक्रवार को स्कूल के बच्चे वंदे मातरम गुनगुनाते हुए अपने अपने घरों को वापस लौटे। इसके अलावा भी क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैरसरकारी संस्थाओं में वंदे मातरम गीत की धुन सुनाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...