नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल । डीएसए मैदान में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला मुकाबला सेंट मैरी नैनीताल और मोहन लाल साह बालिका स्कूल के बीच खेला गया, जो बराबरी पर रहा। दूसरा मैच आचार्य नरेंद्र देव स्कूल और सैनिक ए के बीच में हुआ। जिसे सैनिक स्कूल ने 5-0 से जीता। यहां खजान डंगवाल, लाल बिष्ट, खीमराज देउपा, अरविंद पडियार, संतोष कुमार, पवन खनायत, शैलेंद्र बर्गली, भगवत रावत, पुष्पा कर्की, गोविंद बोरा, बालम सिंह, मुकेश शाह, सन्तोष साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...