कुशीनगर, नवम्बर 11 -- पडरौना। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी आलोक सक्सेना (अप्रा) ने बताया कि जनपद के पूर्व सैनिकों, उनके विधवाओं व आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण के लिये 14 नवम्बर दोपहर 1:30 बजे सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। इसमें किसी पूर्व सैनिक या उनके परिवार को किसी प्रकार की पारिवारिक समस्या, भूमि विवाद व अन्य प्रशासनिक कठिनाई हो, तो वे अपने आवेदन 13 नवम्बर तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इससे उनके प्रकरणों पर बैठक में विचार किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...