औरंगाबाद, अगस्त 25 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के भखरुआं-गया रोड स्थित सैनिक कॉलोनी से एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है। बाइक मालिक खुदवां थाना के गैनी गांव निवासी जयनंदन सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने अपनी बाइक एक मकान के पास खड़ी कर दी थी। इसके बाद वह अपने रिश्तेदार के घर गए थे। लगभग 15 मिनट बाद लौटने पर बाइक गायब मिली। अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी की आशंका जताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...