हरिद्वार, दिसम्बर 13 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज ने सशस्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में सैनिक कल्याण कोष के लिए 51 हजार रुपये की राशि भेंट की। इस मौके पर अपने संदेश में एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति एवं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों की अविस्मरणीय सेवाओं पर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हर साल सात दिसंबर को मनाया जाने वाला सशस्र सेना झंडा दिवस देश के हर नागरिक के हृदय में अपनी सेना के प्रति गर्व का भाव भर देता है। इस दौरान डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. पल्लवी, डॉ. पदमावती तनेजा, दिव्यांश शर्मा, वैभव बत्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...