सुपौल, फरवरी 23 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। आजादी के 78 वर्ष बाद बिहार के कोसी और सीमांचल के सैनिक परिवारों को न्याय मिला है। बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने कोसी प्रमंडल के सहरसा और पूर्णिया प्रमंडल के कटिहार जिले में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने की पहल की है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय देशभर के कई जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन बिहार के कोसी और सीमांचल में इसकी स्वीकृति मिलने में 78 वर्ष लग गए। यहां के सैनिक और सैनिकों की पत्नी व आश्रितों को विभागीय कार्य के लिए भागलपुर जाना पड़ता है। दोनों प्रमंडल के पूर्व सैनिक सरकार के इस निर्णय पर खुशी व्यक्त की है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी गोपाल मिश्र ने कहा कि कोसी और सीमांचल के सैनिक परिवारों की पहली सफलता है। ऐसी अन्य समस्याओं क...