रामगढ़, जनवरी 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनकी सेवा केवल बंदूक तक सीमित नहीं, बल्कि मानवता तक फैली हुई है। झारखंड मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन की रामगढ़ इकाई ने शुकवार को सदर अस्पताल रामगढ़ के ब्लड बैंक के सहयोग से आर्मी स्थित एमएच अस्पताल में एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैनिक भाइयों ने उत्साहपूर्वक 130 यूनिट रक्त दान किया। इस रक्तदान शिविर ने न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक रक्त उपलब्ध कराया, बल्कि समाज के प्रति सैनिकों की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को भी उजागर किया। आयोजन के माध्यम से जेएमएलटीए रामगढ़ इकाई ने राष्ट्र के वास्तविक हीरो-हमारे सैनिकों-के सम्मान और योगदान को समाज के सामने सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। शिवि...