नोएडा, मई 25 -- ग्रेटर नोएडा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को रबूपुरा नगर पंचायत ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे के लोग शामिल हुए। इस दौरान वीर सैनिकों के साहस को नमन किया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना का बदला मां भारती के वीर सपूतों ने पाकिस्तान के घर में घुसकर लिया। ऐसे वीर सपूतों के साहस को हम सबको नमन करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि हर दिल में देशभक्ति की भावना और हाथों में लहराता तिरंगा, यह यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त करती है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक राज नागर, सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...