पूर्णिया, मई 20 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। मंगलवार को बनमनखी में सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकल जाएगी। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक हुई। तिरंगा यात्रा बनमनखी रेलवे स्टेशन चौक से निकाली जाएगी। विधायक ने कहा कि बीते दिन पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद पाकिस्तान के आतंकवादियों को आपरेशन सिंदूर के तहत् सैनिकों के द्वारा मुंहतोड़ करारा जवाब दिया गया था। उन्हीं वीर सैनिकों के सम्मान में मंगलवार को चार बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीर नारायण गुप्ता, विधानसभा संयोजक अजय सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, जिला प्रवक्ता दिलीप झा, मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह,अवधेश साह, वकील मंडल, विश्व हिन्दू परिषद के शिवशंकर तिवारी,अशोक मुखिया, अ...