अल्मोड़ा, अक्टूबर 11 -- मानसून की विदाई हो चुकी है। सर्दी का सीजन सामने है। ऐसे में शुक्रवार को सैनार और खड़ा के वन पंचायतों के जंगल आग से धधक उठे। दिन भर जंगलों आग लगी रही। इससे लाखों की वन संपदा को नुकसान हो गया। इस फायर सीजन जंगलों में आग लगने की घटनाओं में कमी आई थी। मानसून भर बारिश से जंगल आग से सुरक्षित रहे। अब शीतकाल शुरू होने को है। ऐसे में जंगलों में आग लगने की घटनाएं न के बराबर होती हैं, लेकिन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे सैनार और खड़का के वन पंचायतों के जंगल में आग धधक उठी। जंगल से धुएं का गुबार देख लोगों को वनाग्नि की सूचना मिली, लेकिन कुछ समय बाद आग के बुझने की उम्मीद पाले लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन इसके उलट आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दोपहर बाद तक आग ने दोनों जंगलों के बड़े हिस्सों को अपने आगोश में ले लिया। देर ...