चंदौली, नवम्बर 11 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सप्ताहभर पहले सैदूपुर-उसरी मार्ग पर कराए गए पैचिंग कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। मरम्मत कार्य के सप्ताहभर बाद ही सड़क से गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में काफी रोष है। हालांकि क्षतिग्रस्त सड़क की जांच का आदेश हो गया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के जेई पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कहा कि एक तरफ पैचिंग का काम हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ से गिट्टियां उखड़कर बिखर रही थीं। उनका दावा है कि कार्य में लाखों रुपये का घोटाला किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की बिना उचित साफ-सफाई के ही पैचिंग का कार्य कराया गया। साथ ही मानक के अनुरूप अलकतरा और गिट्टी का उपयोग भी नहीं किया गया, जिसके कारण सड़क एक सप्ताह भी नहीं ट...