गंगापार, मई 7 -- सैदाबाद स्थित माधुरी गेस्ट हाउस में 125 जोड़े रीति रिवाज से एक दूसरे के हो गए। सरकार द्वारा पूर्व की तरह 51 हजार रुपये का कन्यादान किया गया। 35 हजार रुपये वधू के खाते में जाएंगे जबकि शेष राशि उपहारों व अन्य खर्च के लिए होंगे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हंडिया, बहादुरपुर, प्रतापपुर, सैदाबाद, फूलपुर, धनुपुर के 125 जोड़े सामूहिक रूप से विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैदाबाद ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र से पटेल ने सरकार द्वारा गरीब लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की। कहा कि इस योजना से सरकार गरीबों की मदद कर रही है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख धनुपूर ज्योति यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतापपुर शैलेश यादव, खंड विकास अधिकारी सैदाबाद सईद अहमद, खंड विकास अधिकारी हंडिया अजय कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रतापपुर धी...