मिर्जापुर, अगस्त 6 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के रैपुरिया में लंगर और रस्सा से पेड़ से बंधे पांटून (पीपा) मंगलवार की शाम को 123 पीपा गंगा के बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया । नरायनपुर पम्प कैनाल को बंद कर क्षेत्र के सभी पम्पनहर कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया। हालांकि लोक निर्माण विभाग कर्मचारियों ने बुधवार की भोर तक गाजीपुर के सैदपुर से सभी पीपा को पकड़ कर जगह-जगह किनारे बंधवा दिया। अब पीपा को रैपुरिया घाट पर लाने कि तैयारी की जा रही है l गंगा की बाढ़ के पानी का दबाव इतना शक्तिशाली था कि लोहे के लंगर और मोटा रस्सा को पांटून सहित उखाड़ ले गया l यही नहीं कुछ पीपों को रस्सा से पेड़ में बाधा गया था l वह भी पेड़ सहित बह गए l लगभग 20 पीपा नरायनपुर नरायनपुर पंप कैनाल से टकरा कर रुक गए l कुछ रामनगर विश्व स...