गाजीपुर, नवम्बर 13 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र और नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को जीएसटी विभाग की टीम ने व्यापक छापेमारी की। गाजीपुर खंड-तीन के उपायुक्त सर्वेश सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने नगर सहित ददरा और अनौनी क्षेत्र के कई बड़े बकाएदार व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जांच की। टीम ने व्यापारियों के कागजातों की बारीकी से पड़ताल की और जीएसटी अधिनियम की धारा 79 के तहत वसूली की कार्रवाई की। राज्य कर विभाग पिछले कुछ महीनों से बकाया जीएसटी जमा न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। विभाग द्वारा कई व्यापारियों के बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं और बकाया धन की निकासी कर राजस्व वसूली की जा रही है। इसी क्रम में सैदपुर में कार्रवाई के दौरान टीम ने कई प्रतिष्ठान संचालकों से तत्काल बकाया जीएसटी जमा करन...