बदायूं, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के रहेडिया गांव में दबंग कोटेदार के पार्टनर ने राशन कार्डधारक को जमकर पीट दिया। मारपीट में कार्डधारक घायल हो गया। रहेडिया निवासी सजल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार का पार्टनर और उसका भाई सरकारी राशन का वितरण करते हैं। आरोप है कि वह लोगों को निर्धारित मात्रा से कम राशन देते हैं। जब सजल ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गाली-गलौज कर उसके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...