पटना, जून 12 -- मुसल्लहपुर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी, शाहगंज के पास से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 25 वर्षीय युवक का शव नाला से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि सैदपुर नहर में तैरता हुआ युवक का शव मिला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि नाले में डूबने से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल जाएगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...