मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- जाट महासभा सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को स्थानीय पचेंडा रोड स्थित प्लेटिनम रिजॉर्ट मध्यान्ह 11 बजे से आयोजित सभा में जाट समाज के गौरव, आदर्श व्यक्तित्व के धनी देवी सिंह सिम्बालका को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, सपा विधायक पंकज मलिक सहित कई वक्ताओं ने देवी सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अपनी पेंशन का बड़ा भाग समाज को समर्पित करते थे। जाट समाज के लिए यह अत्यंत प्रेरणादायक रहा। उन्होंने हमेशा सामाजिक कार्यों, शिक्षा सहयोग, गरीब दनिराश्रित लोगों की सहायता तथा समाजिक संस्थाओं के विकास में दान किया। समाज के लोगों ने एक-दूसरे से कहा कि वह उनके कार्यों एवं आदर्शों का प्रेरणा एवं संदेश क...