छपरा, नवम्बर 10 -- सोनपुर मेला के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने बांधा समां सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने देशभक्ति गीत मेरे देश की धरती किया प्रस्तुत छपरा, हमारे प्रतिनिधि। बाबा घरे रहतीं त बबुनी कहइतीं, सैंया घरवा लोगवा कहेला दुलहिनिया ए रामा- पारंपरिक लोकधुन के साथ कलाकारों ने जब इस लोकनृत्य की प्रस्तुति की तो पूरा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अवसर था सोनपुर मेला के उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का। कला संस्कृति विभाग व पर्यटन विभाग के कलाकारों ने लोकधुनों पर नृत्य व गीत के माध्यम से ऐसा समां बांधा की सोनपुर मेला में आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार झलक भी मिल गयी। जवानों ने देशभक्ति की भावना से किया ओत-प्रोत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 'मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती' गीत की...