पिथौरागढ़, जुलाई 8 -- चम्पावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को सिप्टी न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सैंदर्क परिसर में पौधारोपण किया गया। पीएलवी अधिकार मित्र गोविंद सिंह महर ने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर औषधीय, फलदार और छायादार पौध लगाए। विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। इस दौरान एक पेड़ धरती मां के नाम की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...