प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। एशिया कप का फाइनल रविवार की रात भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। हाई वोल्टेज मैच में भारत के जीतने की कामना के लिए प्रयागराज में लोगों का उत्साह चरम पर है। इसके लिए सिविल लाइंस स्थित धरनास्थल पर बीती रात मशहूर सैंड आर्टिस्ट व जवाहर बाल भवन के प्रशिक्षक अजय कुमार गुप्त ने विजयादशमी के साथ ही भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भव्य सैंड आर्ट तैयार किया है। इसमें बाल भवन के छात्र आदित्य त्रिपाठी, शीतल कुमारी व कलश धुरिया ने मेहनत कर सहयोग किया है। जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...