भागलपुर, जुलाई 31 -- भागलपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से चलाए जा रहे सफाई अपना बीमारी भगाओ अभियान का समापन गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप सिंह, नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी शुभम कुमार, उप नगर आयुक्त राजेश पासवान और आमीर सुहेल, नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव सहित नगर निगम के पदाधिकारी, कर्मी, वार्ड पार्षद और सफाईकर्मी मौजूद थे। मौजूद पदाधिकारियों ने सैंडिस कंपाउंड परिसर में कैफेटेरिया से लेकर स्टेशन क्लब तक झाड़ू लगाकर शहरवासियों को साफ-सफाई का संदेश दिया। साथ लोगों को भी अपने घर, मोहल्ला और शहर को साफ रखने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...