भागलपुर, जुलाई 31 -- भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्थित स्टेशन क्लब प्याऊ से गायब हुए नलों को गुरुवार को दोबारा लगाया गया। गुरुवार को आयोजित सफाई अभियान से पूर्व नगर निगम के जलकल शाखा प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और पहले प्याऊ के जले हुए मोटर को दुरुस्त कराया। इसके बाद प्याऊ से गायब हुए नलों को लगाया गया। इधर जिलाधिकारी ने भी लगातार प्याऊ से गायब हो रही नलों की देखरेख के लिए हिडन कैमरा लगाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...