भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड का टेंडर तीसरी बार स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जारी किया गया है। हालांकि इसके नियम-शर्त में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले के टेंडर की तरह ही ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की अवधि तीन वर्षों के लिए निर्धारित है, जबकि एक साल के लिए रिजर्व प्राइस 60 लाख रुपये रखा गया है। वहीं टेंडर भरने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। प्री-बिड मीटिंग 19 मई और टेक्निकल बिड खोलने की तिथि 28 मई तय की गई है। गौरतलब है कि सैंडिस कंपाउंड की सुविधा व्यवस्था पर करीब 44.60 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। बावजूद यहां अव्यवस्था का आलम है। इस बाबत स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड के लिए तीसरी बार टेंडर जारी हुआ है। टेंडर का टेक्निकल बिड खुलने की तिथि 28 मई है। जबकि प्री बिड मीटिंग ...