नोएडा, अगस्त 28 -- नोएडा, संवाददाता। ऑनलाइन भोजन उपलब्ध करने वाली नामी कंपनी से मंगवाए गए सैंडविच में प्लास्टिक का दस्ताना निकला। पीड़ित अकाउंटेंट ने सोशल मीडिया पर सैंडविच की दस्ताने समेत फोटो साझा कर जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई के गुहार लगाई। कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर ही मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। सेक्टर-45 में रहने वाले सतीश सरावगी पेशे से सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 26 अगस्त को ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से सैंडविच ऑर्डर किया। जब उन्होंने सैंडविच को देखा तो सैंडविच के भीतर से प्लास्टिक का दस्ताना था। शिकायतकर्ता का दावा है कि उसके सैंडविच में सब्जियों और अन्य सामग्री के साथ एक प्लास्टिक का दस्ताना था। उन्होंने बताया कि एक आउटलेट से ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के जरिये खाने के लिए दो सैं...