मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में सोमवार की सुबह घर के अंदर फंदे पर लटकता युवक का शव मिला। शनिवार को वह ईंट भट्ठे से घर के लिए निकला था। 17 मई को युवक की शादी थी। सेहरा सजने से पहले युवक की अर्थी उठ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जमालपुर गांव निवासी 30 वर्षीय कुमार बियार श्रमिक था। गांव के ही ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बेटे के साथ-साथ मां व पिता भी उसी ईंट भट्ठे पर काम करते है। शनिवार को तीनों ईंट भट्ठे पर काम करने गए थे। देर शाम कुमार घर चला आया जबकि मां व पिता ईंट भट्ठे पर ही कार्य कर रहे थे। सोमवार को घर के अंदर से दुर्गंध उठने पर आस-पास के लोगों ने दूरभाष के माध्यम से कुमार के मां व पिता को जानकारी दी। सूचना पर मां-पिता दोनों पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर स...