जामताड़ा, फरवरी 3 -- सेहरा बंधने से पहले उठ गई अर्थी मिहिजाम, प्रतिनिधि अपनी ही शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले चिरेकाकर्मी सागर चोपड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना शनिवार और रविवार के मध्य रात्रि की है। रात लगभग 130 बजे चिरेकाकर्मी सागर चोपड़ा अपने एक दोस्त के साथ अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड रिश्तेदारों, दोस्तों को देने निकला था। इस दौरान जामताड़ा-मिहिजाम एनएच 419 स्थित बेसिक स्कूल के समीप सागर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा युवक बाल बाल बच गया और वह मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक चिरेका कर्मी का पूरा परिवार उत्तरप्रदेश गाजियाबाद के साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में रहता है और मृतक चिरेका में नौकरी करता था। सेहरा बंधने से पहले उठ गई अर्थी: बताया ...