फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 18 -- फर्रुखाबाद। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तत्वाधान में शहर के नुनहाई मोहल्ले में एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में कुल 122 लाभार्थियों ने होम्योपैथिक उपचार का लाभ लिया। इस चिकित्सा शिविर में ज्यादातर रोगी जुकाम, बुखार, खांसी, दमा, उच्च रक्तचाप, जोड़ दर्द, पेट रोग से पीड़ित पाए गए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने शिविर में आए हुए सभी रोगियों, परिजनों एवं अन्य सभी शहर वासियों को होम्योपैथिक विधा के बारे में जानकारी देते हुए सभी को उचित खानपान, व्यक्तिगत एवं पारिवेशिक साफ सफाई और नियमित योग एवं व्यायाम करने की सलाह देते हुए बताया कि आज कल बिगड़ते खान पान एवं गलत जीवन शैली के कारण अनेक प्रकार के गैर संचारी रोग बढ़ते जा रहे है...