मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला शिल्पकला भवन महाविद्यालय में गुरुवार को बेहतर जीवन के लिए सही भोजन जरूरी पर एक संगोष्ठी हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना ने इसका आयोजन किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शिखा त्रिपाठी ने पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय गृहविज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. अंजलि चंद्रा ने छात्राओं को संतुलित आहार, पोषक तत्वों की आवश्यकता तथा मोटे अनाज (मिलेट्स) की विशेषताओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...