अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की जांच सेवाओं में इस साल उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। विभिन्न अस्पतालों और ब्लॉकों में जनवरी से सितंबर तक एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांचों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ जांच सुविधाएं भी पहले की तुलना में अधिक सुचारु रूप से चल रही हैं। जनवरी से सितंबर 2024 के मुकाबले इस वर्ष में एक्सरे जांच की संख्या 93,379 से बढ़कर 1,16,698 हो गई है। यानी 23,319 अधिक जांचें की गईं। सबसे अधिक बढ़ोतरी जवां ब्लॉक में 3,223 और टप्पल में 2,880 एक्सरे की रही। दीनदयाल अस्पताल ने 861 जांचों की प्रगति दिखाई जबकि, जिला महिला अस्पताल में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। इधर, अल्ट्रासाउंड जांचों में भी उछाल देखने को मिला है। वर्ष 2024 में कुल 28,94...