खगडि़या, अप्रैल 26 -- सेव की कीमतों में 50 रुपए तो अखरोट 250 रुपए प्रति किलो की हुई वृद्धि सेव की कीमतों में 50 रुपए तो अखरोट 250 रुपए प्रति किलो की हुई वृद्धि पहलगाम की घटना के जम्मू कश्मीर से सेव का आना हुआ बंद व्यापारियों ने कहा अभी नहीं लिया जा रहा है जम्मू कश्मीर में ऑर्डर खगड़िया, नगर संवाददाता कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले का असर जिले के बाजारों पर भी देखा जा रहा है। क्योंकि वर्त्तमान में जम्मू कश्मीर से सेव, अखरोट समेत आने वाले सामानों की डिमांड नहीं लेने के कारण जिले में सेव समेत अन्य सामानों के कीमतों में वृद्धि हुई है। जिले के फल कारोबारियों के बीच चिंता बढ़ गई है। कारोबारियों ने कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर से सेव, अखरोट आदि की डिलिवरी शुरू नहंी की जाती है तब तक परेशानी बरकरार रहेगी। किन सामानों में कितनी हुई वृद्...